इस नये प्रस्ताव से सुलझेगा DU-UGC विवाद!

डीयू ने यूजीसी को भेजा नया प्रस्ताव, तो अब सुलझ जाएगा विवाद!

एफवाईयूपी विवाद को खत्म करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को यूजीसी को एक नया प्रस्ताव भेजा है. डीयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस प्रस्ताव का जिक्र किया जिसे कुछ गणमान्य लोगों ने दिया था. इस प्रस्ताव में छात्रों को तीन साल में डिग्री देने की बात कही गई है. डीयू ने यह भी साफ करने की कोशिश की है कि अगर उसके प्रस्ताव पर यूजीसी की हरी झंडी मिलती है, तो उसे लागू करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी और वक्त की बर्बादी भी नहीं होगी. डीयू ने ये कहा है कि नये प्रस्ताव के मुताबिक छात्रों को दोबारा एडमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी. वहीं आज शाम पांच बजे यूजीसी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भी होने वाली थी पर किन्हीं कारणों से ये टल गई.

 
 
Don't Miss