- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- विवाद खत्म, FYUP पर नर्म पड़े डीयू VC

कई दिनों से चल रहा एफवाईयूपी विवाद अब खत्म हो गया है. डीयू के वीसी ने बयान दिया है कि तीन साल को कोर्स ही लागू होगा. यूजीसी के कड़े रुख के बाद डीयू ने चार साल के कोर्स को वापस लेकर दोबारा तीन साल का डिग्री कोर्स शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. डीयू के वाइस चांसलर दिनेश सिंह ने अपने बयान में इस फैसले की औपचारिक जानकारी देते हुए कहा है कि इस समय स्टूडेंट्स के भविष्य को ध्यान में रखना जरूरी है. ऐसे में वो सभी कॉलेजों के प्रिसिंपल से मांग करते हैं कि वो जल्द से जल्द तीन साल के पाठ्यक्रम को लागू कराने में मदद करें.
Don't Miss
PIC OF THE DAY