महिला पार्षदों ने कहा, सहकर्मी करते हैं छेड़छाड़

दिल्लीः महिला पार्षदों ने लगाया पुरुष सहकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप

दिल्ली की महिला निगम पार्षदों ने सदन में खुद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों का सनसनी खेज खुलासा किया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी माना है कि दिल्ली में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं दिल्ली की महिला पार्षदों ने शिकायत करते हुए बताया है कि दिल्ली नगर निगम के सदन में उनका यौन शोषण हुआ है. महिला पार्षदों ने शिकायत की है कि घर के अंदर, सार्वजनिक स्थान या नगर निगम के कार्यों स्थल पर छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार एक नियमित घटना बन गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि किस तरह पुरुष पार्षद महिलाओं के सामने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें उपराज्यपाल को शिकायत करने वाली दर्जनभर पार्षदों में पूर्व मेयर रजनी अब्बी भी शामिल हैं. इस मुद्दे को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की बैठक में न सिर्फ उठाया गया बल्कि सदन में इसे लेकर जमकर हंगामा भी हुआ. यूं तो दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल काफी बार उठा है लेकिन इसे गंभीरता से चलती बस में गैंगरेप वाली घटना के बाद लिया गया.

 
 
Don't Miss