दिल्ली हुई पानी पानी

PHOTOS: पानी पानी हुई दिल्ली, जगह जगह हुआ ट्रैफिक जाम

दिल्ली में सावन के पहले सोमवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार दो घंटों के दौरान 28.6 एमएम औसत बारिश रिकार्ड हुई. बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट आई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से बहुत हद तक राहत मिली. सोमवार को पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय में हल्की बूंदाबांदी होती रही लेकिन शाम चार बजे के बाद आसमान काले बादलों से ढक गया. इसके बाद जमकर बारिश हुई और देखते-देखते राजधानी की सड़कें पानी-पानी हो गई. दफ्तरों से घर के लिए निकले लोग बस स्टैंड पर फंसे थे तो मेट्रो से सफर करने वाले मेट्रो स्टेशनों पर. हर कोई बारिश बंद होने का इंतजार कर रहा था. सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन में इतनी ज्यादा बारिश नहीं हुई कि उसे रिकार्ड किया जा सके. लेकिन शाम पांच बजे के बाद जमकर बारिश हुई. विभाग के अनुसार पालम इलाके में इस दौरान 28.6 एमएम बारिश रिकार्ड हुई. इसके अलावा कनाट प्लेस, लक्ष्मीनगर, पंडारा रोड, इंडिया गेट समेत पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली समेत बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से लोगों को शाम के वक्त सड़कों पर जाम में फंसना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई. सोमवार को यहां का तापमान 36 और 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो औसत से दो-दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.

 
 
Don't Miss