- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- PICS: दो वर्षों में बढ़ेंगे 18 लाख मेट्रो यात्री

तीसरे चरण के विस्तार की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो की नई बनने वाली लाइनों में वर्ष 2016 में मुकुंदपुर से शिव विहार कॉरीडोर पर प्रतिदिन लगभग 6,38,062 यात्री मिलेंगे जबकि जनकपुरी से कालिंदीकुंज लाइन को प्रतिदिन 3,61,356 यात्री मिलेंगे. इसी प्रकार केंद्रीय सचिवालय से लालकिला होते हुए कश्मीरी गेट लाइन को 1,34,879 यात्री प्रतिदिन और जहांगीरपुरी से बादली विस्तारित लाइन को 28,495 यात्री प्रतिदिन मिलेंगे. इन चार लाइनों से ही मेट्रो को प्रतिदिन लगभग 11,61,242 यात्री प्रतिदिन मिलेंगे.
Don't Miss