निर्भया मामला: HC में फांसी की सजा बरकरार

दिल्ली गैंगरेप मामला: हाईकोर्ट में बरकरार निर्भया के आरोपियों की फांसी की सजा

क्या थी घटना?- घटना 16 दिसंबर 2012 रविवार रात उस वक्त हुई जब पीड़ित छात्रा फिल्म देखने के बाद अपने मित्र के साथ बस में सवार होकर मुनीरका से द्वारका जा रही थी. पीड़िता के बस में बैठते ही लगभग छह लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उस बस में और यात्री नहीं थे. पीड़िता के मित्र ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की और पीड़िता से गैंगरेप किया और बेरहमी से उससे मारा-पीटा. बाद में इन लोगों ने पीड़िता और उसके मित्र को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर के नजदीक वसंत विहार इलाके में बस से फेंक दिया. पीड़ित छात्रा की बाद में 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी.

 
 
Don't Miss