दिल्ली गैंगरेप की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में

दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मिलेगी फांसी की सजा!

दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप की सुनवाई सोमवार से दिल्ली के साकेत फास्ट ट्रैक अदालत में होगी. सभी आरोपियों को एडिश्नल सेशन जज योगेश खन्ना की अदालत में पेश किया जाएगा. जिसके बाद आरोपों पर बहस शुरू होगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस भेजे जाने के बाद आज पहली सुनवाई होगी. कोर्ट में इस केस की रोज सुनवाई होगी. इस मामले में पांचों आरोपियों बस चालक राम सिंह, उसके भाई मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय सिंह को कुछ दिन पहले अदालत के समक्ष पेश किया गया था. मामले में छठा आरोपी नाबालिग है और उसके मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड कर रहा है. इस मामले ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया था और देश में महिलाओं के साथ होने वाले व्यहवार पर बहस शुरू हो गई थी. गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली में एक चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ नृशंस तरीके से बलात्कार किया गया था. 13 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पीड़िता ने 29 दिसंबर को सिंगापुर में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

 
 
Don't Miss