खत्म हुआ इंतजार, अनशन तोड़ेंगे केजरीवाल!

खत्म हुआ इंतजार, अनशन तोड़ेंगे केजरीवाल!

दिल्ली में बिजली के बेलगाम बिलों के खिलाफ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम पांच बजे अपना उपवास खत्म करेंगे. केजरीवाल के उपवास का शुक्रवार को 14 वां दिन है. उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही है. गुरुवार को केजरीवाल मंच पर नहीं आए और लोगों को भी संबोधित नहीं किया हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन कार्यकर्ताओं को चिंता सता रही है कि अगर उपवास इसी तरह चलता रहा तो स्थिति गंभीर हो सकती है इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता एक मीटिंग कर रहे हैं. जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन हो रहा है. तेरह दिन के उपवास के बाद अरविन्द केजरीवाल का वजन साढ़े आठ किलो घटा है. ब्लडप्रेशर, पल्स रेट, शुगर और कीटोन स्थिर बना हुआ है. केजरीवाल कमजोरी जरूर महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनकी सेहत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. यह सब वैद्य डा. विनोद कुमार शर्मा के नुस्खे का कमाल है. सुबह-शाम केजरीवाल की नब्ज टटोल रहे वैद्य जी का दावा है कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बूते अभी 13 दिन और केजरीवाल उपवास पर रह सकते हैं. तेरह दिनी अनशन के बाद केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे को मेदांता अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसके बाद काफी दिनों तक रालेगणसिद्धि में प्राकृतिक चिकित्सकों ने भी इलाज किया. केजरीवाल ने अन्ना से आंदोलन के गुर सीखे हैं.

 
 
Don't Miss