केजरीवाल की विनती, संविधान को मरने ना दें LG

केजरीवाल ने की विनती, संविधान को मरने ना दें LG

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार जनलोकपाल बिल को सीधे विधानसभा में पास कराना चाहती है. इसी मुद्दे पर फिर से सियासत गरमा गई है. अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने उपराज्यपाल से पूछा है कि जनलोकपाल पर आप ने सॉलिसिटर जनरल से किस बिल पर राय ली है और उन्होंने भी आपको किस बिल पर राय दी है. केजरीवाल ने एलजी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि आपने कोई राय मांगी भी थी तो आप पहले मुझसे चर्चा कर लेते. केजरीवाल ने कहा 'मैं आपको बिल की कॉपी दिखाकर सारी बातें समझा देता'. चिट्ठी में केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल पर सवाल उठाने का जवाब देते हुए कहा है कि इस बिल को एक उच्चस्तरीय कमेटी ने ड्राफ्ट किया है और सभी विभागों से इस पर राय ली गई है. केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर कांग्रेस और गृहमंत्रालय का दवाब होने की बात कहते हुए लिखा है कि ये आपको तय करना है कि आप उनके दवाब का बर्दाशत कर पाते हैं या नहीं. आपने संविधान की वफादारी की कसम खाई है, किसी पार्टी या गृहमंत्रालय की वफादारी की नहीं. कृपया संविधान को मरने मत दीजिएगा.

 
 
Don't Miss