PICS: क्या है 10 दिन की 'आप' के 10 विवाद

PICS: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 10 दिनों में जुड़े 10 विवाद

सातवां विवाद: दिल्ली के नए स्वास्थय मंत्री ने 10 दिनों में 17 अस्पतालों का दौरा करके ये दिखाने की कोशिश की वो दिल्ली के बिमार अस्पतालों को ना सिर्फ दूरुस्त करने का मादा रखते हैं लेकिन नवजात बच्चे के शव को कूड़े में फेंकने के मामले में उन्होंने जो जवाब दिया वो विवादित था. उन्होंने कहा कि यह घटना निजी अस्पताल में हुई है और इस बारे में वहां के एमएस और एमडी से जाकर सवाल पुछिए.

 
 
Don't Miss