'हर नागरिक बनेगा एंटी करप्शन इंस्पेक्टर'

अब घूसखोरों की खैर नहीं, दिल्ली में एंटी-करप्शन helpline नंबर जारी

गौरतलब है कि हिंदू रक्षा दल और श्रीराम सेना ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद में कौशांबी के दफ्तर पर हमला कर दिया. करीब 50 कार्यकर्ताओं ने दफ्तर पर घुसकर हमला किया और जमकर तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस ने यहां पहुंचकर स्थिति को संभाला. बताया जा रहा है कि आप नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए बयान के विरोध में हिंदू रक्षा दल और श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं दफ्तर हमला किया. हालांकि हमले में आप के किसी कार्यकर्ता को चोट नहीं आई. जब हमला हुआ उस समय दफ्तर में सिर्फ 2-4 लोग ही थे.

 
 
Don't Miss