Rape पर फूटा गुस्सा दिल्ली का

Pics: रेप की घटना पर दिल्ली में गुस्सा, पीड़िता की हालत में सुधार

पुलिस की असंवेदनशीलता के विरोध में प्रदर्शन की लहर सोनिया गांधी के आवास, गृहमंत्री आवास और पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गयी. प्रदर्शनकारी पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को हटाये जाने की माग कर रहे थे.बिहार के मुजफ्फरपुर से आरोपी मनोज कुमार की गिरफ्तारी के बाद सुबह पुलिस मुख्यालय पर कुछ लोगों ने एकत्र होकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और दिन चढ़ते चढ़ते वहां सैंकड़ों लोग जमा हो गये. उन्होंने उन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की जिन्होंने बच्ची के पिता को मामला दबाने के लिये रिश्वत दी थी. भाजपा, माकपा, भाकपा, आम आदमी पार्टी (आप), एआईएसएफ, एआईवाईएफ, एसएफआई, एबीवीपी जैसे संगठनों के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल थे.दोपहर में कुछ प्रदर्शनकारी गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के दो कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंच गये और पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को हटाने की मांग करने लगे. उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.इसी बीच पुलिस मुख्यालय, सोनिया गांधी के आवास, एम्स, मुख्यमंत्री आवास, गृह मंत्री आवास पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी थी.

 
 
Don't Miss