'सिर्फ जिस्म नहीं रूह भी देखिए'

VHP विरोध न करे, सिर्फ जिस्म नहीं रूह भी देखें

कला की समझ न रखने वाले चाहे जितना विरोध कर लें दिल्ली आर्ट गैलरी में चल रही प्रदर्शनी द नैकेड एंड द न्यूड द बॉडी विरोध के बावजूद तय तारीख तक जारी रहेगी. यह कहना है दिल्ली आर्ट गैलरी के डायरेक्टर आशीष आनंद का. उन्होंने साफ कहा कि हम किसी पर प्रदर्शनी में आने के लिए दबाव नहीं डाल रहे.यह प्राइवेट शो है. फिर विरोध क्यों? आनंद के अनुसार जो लोग हिंदू संस्कृति का वास्ता देकर प्रदर्शनी का विरोध कर रहे हैं वे अपने इतिहास और संस्कृति को जानते ही नहीं. एग्जिबिशन के खिलाफ सोमवार को जमकर आवाज उठी. विश्व हिंदू परिषद की विमिन विंग दुर्गा वाहिनी ने एग्जिबिशन का विरोध करते उसे बंद करने की मांग की. भारी प्रदर्शन के अंदेशे से दिल्ली पुलिस अच्छी-खासी तादाद में मौजूद थी. गैलरी को दोपहर में बंद कर दिया गया. हौजखास विलेज , दिल्ली आर्ट गैलरी में आर्ट में न्यूड बॉडी के सब्जेक्ट को लेकर यह एग्जिबिशन 2 फरवरी से शुरू हुई है. एग्जिबिशन में करीब 250 पेंटिंग्स है , जिसमें भारत के मास्टर्स एम.एफ.हुसैन , एफ.एन.शुुजा , लक्ष्मा गौड़ , अविनाश चंद्रा , पी.टी.रेड्डी , अकबर पदमसी , ए. रामचंद्रन जैसे मॉडर्न आर्टिस्ट शामिल हैं.

 
 
Don't Miss