पुलिस रिमांड में नितेश और वकील

दीपक भारद्वाज मर्डरः बेटे नितेश और वकील को 6 दिन की पुलिस रिमांड

अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज मर्डर केस में गिरफ्तार उनके बेटे नितेश और वकील बलजीत को अदालत ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हत्या के पीछ के मुख्य कारण और पैसे के लेन-देन का अभी और खुलासा करना बाकी है. जबकि नितेश के वकील ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और कहा कि नितेश पुलिस को जांच में सहयोग कर रहे हैं फिर भी उन्हें हिरासत में रखा गया है. आपको बता दें दीपक भारद्वाज के बेटे नितेश पर अपने पिता की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. दिल्ली पुलिस बाबा प्रतिभानंद की तलाश में छापे मार रही है. आपको बता दें कि कत्ल के ठीक तीन दिन पहले एक महंत अपने बाल कटवाता है, दाढ़ी साफ कर लेता है और अपना हुलिया पूरी तरह से बदल देता है. इसके बाद जैसे ही दीपक भारद्वाज को गोली मारने वाले दोनों शूटर पकड़े जाते हैं, वो महंत अचानक गायब हो जाता है. प्रतिभानंद के बारे में कहा जाता है कि वह मूल रूप से महाराष्‍ट्र का रहने वाला है लेकिन वह हरिद्वार के कनखल इलाके के एक आश्रम और वृंदावन के मशहूर बांके बिहारी मंदिर में रहता था. इंदौर में रहने वाले अविनाश से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की. एक अविनाश ही था जिसने बाबा प्रतिभानंद को दीपक की हत्या के बाद देखा था. आपको बता दें आखिरकार दो हफ्ते बाद पुलिस ने अरबपति कारोबारी और बसपा नेता दीपक भारद्वाज की मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया. इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि भारद्वाज का छोटा बेटा नितेश निकला. उसने पिता का कत्ल कराने के लिए एक परिचित वकील को पांच करोड़ रुपए का ठेका दिया था. आगे वकील ने इस काम की सुपारी प्रतिभानंद को दी, जिसने बाद में हत्या का जिम्मा पुरुषोत्तम राणा को सौंपा था. वारदात का मकसद प्रॉपर्टी विवाद और पारिवारिक कलह बताया गया है. पुलिस ने मंगलवार को द्वारका सेक्टर-11 निवासी नितेश भारद्वाज (36) व नांग्ला देवात निवासी वकील व प्रॉपर्टी डीलर बलजीत सिंह सहरावत (51) को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो देसी पिस्तौल को भी रोहतक की एक नहर से बरामद कर लिया है. इस केस में 50 लाख के तौर पर दिये गए एडवांस में से तीस लाख रुपए नकद, स्कोडा, सेंट्रो व स्विफ्ट कार बरामद की है. नितेश ने पिता की हत्या कराने की बात कबूल कर ली है. मामले में परिवार के अन्य सदस्यों का हाथ है या नहीं इसकी तहकीकात जारी है.

 
 
Don't Miss