आंध्र पर मंडरा रहा है 'हेलेन' का खतरा

PICS: आंध्र पर

हाल ही में चक्रवात ‘फैलिन’ से ग्रस्त आंध्रप्रदेश पर अब एक और गंभीर चक्रवात 'हेलेन' का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'हेलेन' शुक्रवार शाम को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इसकी रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. निचले इलाकों और तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है. इस साइक्लोन की वजह से आंध्रा के कुछ इलाकों में भारी बारीश की आशंका जताई जा रही है. मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. इस चक्रवाती तूफान 'हेलेन' की वजह से आने वाले दो दिनों में ओड़िसा में भी भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

 
 
Don't Miss