क्या इस्तीफा देंगे उमर अब्दुल्ला!

Photos: क्या इस्तीफा देंगे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला?

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस का गठबंधन टूट सकता है और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तीखे मतभेदों के चलते इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व अप्रैल-मई लोकसभा चुनाव और इस वर्ष अक्तूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव से पहले करीब 700 नये प्रशासनिक इकाइयां गठन की योजना में बाधक बन रही है. इससे दोनों पार्टियां एक टकराव की राह पर चल पड़ी है और कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी मामलों के लिए प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफूद्दीन सोज, केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद और उमर के बीच बैठक के बावजूद इस गतिरोध को सुलझाने के प्रयास अफसल रहे हैं. नेशनल कान्फ्रेंस सूत्रों ने कहा कि इन कारणों से निराश मुख्यमंत्री पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि प्रदेश कांग्रेस इस योजना को ‘नाकाम’ करने को प्रतिबद्ध प्रतीत होती है क्योंकि उसे लगता है कि इस योजना से आगामी चुनावों में नेशनल कान्फ्रेंस को लाभ होगा.

 
 
Don't Miss