देशी-विदेशी संगम का अनूठा रंग सूरजकुंड मेला

सूरजकुंड मेला: देशी-विदेशी संगम का अनूठा रंग

हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले में देशी व विदेशी संस्कृतियों व कलाओं का संगम देखने को मिल रहा है. इस मेले के मार्फत बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है व शिल्पी अब सीधे ग्राहक से जुड़ रहे है. इससे पूर्व हुड्डा ने सूरजकुण्ड मेला परिसर में स्थित चौपाल पर 28वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया.मेले ने प्रति वर्ष सफलता के नए आयाम स्थापित किए है. खास बात तो यह भी है कि इस मेले में शिरकत करने वाले हस्तशिल्पियों को भी देश व विदेश से कला के कद्रदानों से अधिकाधिक आर्डर प्राप्त हुए हैं.

 
 
Don't Miss