भाजपा-इनेलो पर गरजे हुड्डा

भाजपा-इनेलो ‘पीठ में छुरा मारने वाले’ :हुड्डा

उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने राजनीतिक गठबंधन करने के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं किया है. उन्होंने :भाजपा: पहले देवीलाल के साथ हाथ मिलाया और बाद में बंसीलाल के साथ गठबंधन किया लेकिन दोनों टूट गए. इसके बाद उन्होंने भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई को गठबंधन के लिए चुना. भाजपा कभी भी किसानों और श्रमिकों का पक्ष नहीं ले सकती.’

 
 
Don't Miss