छपरा बंद: गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़-आगजनी

मिड डे मील घटना में छपरा बंद, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

क्या है मामला?- मंगलवार को छपरा में गंदामान गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिड-डे मील के तहत दाल, चावल और सब्ज़ी खाने को मिली थी. भोजन करते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. जहरीले भोजन ने कई बच्‍चों ने दम तोड़ दिया. कुछ परिजनों के मुताबिक, जिन बच्चों ने सब्जी नहीं खाई, वे ठीक हैं. जहरीले भोजन का शिकार हुए बच्‍चे पहली से लेकर पांचवी क्लास के हैं. इनमें से सभी बच्‍चे 10 साल से कम उम्र के हैं.

 
 
Don't Miss