महाबोधि धमाके में NIA की जांच जारी, एक हिरासत में

VIDEO: महाबोधि धमाके में NIA की जांच जारी, एक हिरासत में

बोधगया में सीरियल धमाके के बाद एनआईए की टीम ने जांच शुरू कर दी है. टीम के सदस्य सोमवार को फिर गया से 12 बजे जांच के लिए महाबोधि मंदिर पहुंचेंगे. इससे पूर्व, रविवार को घटनास्थल पर जांच के लिए आई टीम ने 12 सैम्पल लिए है. इस धमाके में बाराचट्टी से विनोद मिस्त्री नाम के एक शख्स को संदेह के आधार पर पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया है जिससे पुछताछ की जा रही है. मगध रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक हसनैन खान ने बताया कि मंदिर परिसर में रविवार को एक पहचान पत्र मिला था और इसी के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. खान ने कहा कि एनआईए इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गया के बाड़ाचट्टी ब्लॉक से ताल्लुक रखने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. हम फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं और उसके आधार पर जल्द ही कुछ और लोगों से पूछताछ की जाएगी’’. गौरतलब है कि इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादियों ने एक समन्वित आतंकवादी हमले में बौद्धों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल बोध गया और महाबोधि मंदिर परिसर को रविवार सुबह कम तीव्रता वाले नौ सिलसिलेवार धमाकों से निशाना बनाया.

 
 
Don't Miss