मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी है ऊंट

डूब रहा है राजस्थान का जहाज, घट रही है ऊंटों की संख्या

राजस्थान का जहाज धीरे-धीरे खात्में की तरफ बढ़ रहा है. बीकानेर में नेशनल रिसर्च कैमल सेंटर ने खुलासा किया कि ऊंटों की संख्या में काफी कमी आई है. अपने 22वें स्थापना दिवस के मौके पर चर्चा का विषय ही यही रहा कि रेगिस्तान के जहाज कम होते जा रहे हैं. सेंटर पर हर साल में ऊंटों की जनगणना होती है. 1997 में इनकी संख्या 10 लाख थी जो अब घटकर केवल पांच लाख रह गई है. समय के साथ इनकी जरूरत में भी कमी हुई तो लोगों का ऊंट पालन से मोह भंग हो रहा है.

 
 
Don't Miss