Pics: उफनाईं यमुना सहमी दिल्ली

Pics: बाढ़ से दिल्ली बाल-बाल बची, यूपी में ही टूट गये कई तटबंध

यूपी में यमुना से सटे कुछ तटबंधों के टूट जाने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा थोड़ा कम हो गया है. हालांकि यमुना के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. यमुना के पानी ने दिल्ली पहुंचने से पहले ही हरियाणा में भी तबाही मचा दी है. हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने दिल्ली पहुंचने से पहले ही रास्ते में सेकड़ों गावों को अपनी चपेट में ले लिया है. अकेले पानीपत में यमुनाबांध पांच जगहों से टूट चुका है. हथिनीकुंड से छोड़े गए यमुना के पानी ने करनाल में घरौंडा के तीन तटबंधों को तोड़ दिया है. दूसरी तरफ इससे पहले केंद्रीय जल आयोग ने दिल्ली में जल स्तर लगातार बढ़ने की चेतावनी दी है. बुधवार की रात यमुना का जल 208 मीटर के करीब पहुंचने का अनुमान है जो खतरे के निशान से 3.17 मीटर ऊपर है.

 
 
Don't Miss