'दिल्ली सरकार को सौंपी जाए दिल्ली पुलिस'

दिल्ली सरकार को सौंपी जाए दिल्ली पुलिस: केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की दर को काफी ऊंचा बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार को सौंपने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब भी कोई अपराध होता है तो जनता जवाब चाहती है. केजरीवाल ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब कभी भी अपराध होता है, जनता हमारे पास जवाब मांगने आती है. अब समय आ गया है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार को सौंपी जाए’’. केजरीवाल ने कहा कि यदि आवश्यक है तो एनडीएमसी क्षेत्र और लुटियन जोन की सुरक्षा केन्द्र सरकार के पास रह सकती है लेकिन बाकी राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को सौंपी जानी चाहिए. दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है.

 
 
Don't Miss