- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- मध्यप्रदेश में कोई दल नहीं मिली जीत की हैट्रिक

पांच साल बाद वर्ष 2008 में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि वह भाजपा को सत्ता से बाहर करने में सफल रहेगी लेकिन पहली बार किसी गैर कांग्रेसी सरकार ने न केवल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया बल्कि लगातार दूसरी बार सता में आने में भी वह सफल रही. 2008 के बाद अब एक बार फिर मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिये चुनाव हो रहे हैं और भाजपा जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आकर विजय की हैट्रिक लगाना चाहती है वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिये पूरा जोर लगा दिया है. हालांकि प्रदेश में लगातार तीसरी बार कोई भी दल सरकार नहीं बना पाया है और अब देखना है कि क्या भाजपा इस मिथक को तोड़कर तीसरी बार सत्ता में आ पायेगी या जनता एक बार फिर इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए उसे सत्ता से निकाल बाहर करेगी.
Don't Miss