बीजेपी संसदीय दल में शामिल होंगे मोदी

पीएम फंडाः बीजेपी संसदीय दल में शामिल होंगे नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया जा रहा है. बोर्ड के नए सदस्य के तौर पर मोदी के नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है और पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसका एलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक राजनाथ अपनी नई टीम को अमलीजामा आज या रविवार को पहना सकते हैं. मोदी के संसदीय बोर्ड का सदस्य बनने की अटकलें बीते एक पखवाड़े से तेज हो रही थी और पाटी के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी मोदी के बढ़ते कद को स्वीकार कर लिया है. बीजेपी महासचिव स्तर पर भी कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. इसमें अमित शाह, सौरभ पटेल, वरूण गांधी, स्मृति इरानी को जगह दी जा सकती है. गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शिकागो के अखबार हाई इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के आयोजकों ने इस दौरे में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख से आठ लाख रूपए तक लिए थे. अमेरिकी कांग्रेस के रिपब्लिकलन सांसद एरोन शॉक की अगुवाई में 18 सद्स्यों का दल गुरुवार को मोदी से मिला था. अखबार के मुताबिक ये डेलीगेशन आडवाणी, राजनाथ और कर्नाटक के सीएम से भी मिलने वाला है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी वीजा पाने के लिए ये सब किया है. जबकि बीजेपी का कहना है कि ये आरोप गलत है.

 
 
Don't Miss