बर्ड फ्लू की चपेट में बस्तर

 बर्ड फ्लू की चपेट में बस्तर, मुर्गियों को मारने के निर्देश

केंद्र सरकार की रिपोर्ट के बाद ये साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला बुरी तरह बर्ड फ्लू की चपेट में है. दूसरे जिलों में भी बर्ड फ्लू की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. शासन प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए कड़े दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. बस्तर से जगदलपुर और दुर्ग के अंजोरा में बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौत के बाद उनके सैंपल लिए गए थे. भोपाल, पुणे और दिल्ली की लैबों में मुर्गियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्य विभाग के सहायक आयुक्त ने पांच अगस्त को बस्तर कलेक्टर को पत्र भेजा, जिसमें मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से ही हुई बताई गई है.

 
 
Don't Miss