मिड डे मील में तेल नहीं कीटनाशक था!

मिड डे मील कांड: तेल की जगह हुआ था कीटनाशक का इस्तेमाल!

बिहार के छपरा के मशरक में विषाक्त मिड डे मील खाने से मरने वाले बच्चों की तादाद बढ़कर 25 हो गई है. मामले में शुक्रवार को एफएसएल रिपोर्ट के आने की संभावना है. इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार सरकार ने माना है कि छपरा में मिड डे मील परोसने के नियमों की अनदेखी की गई है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि छपरा में मिड डे मील बनाने के दौरान तेल की जगह कीटनाशक का इस्तेमाल हुआ. फिलहाल राज्य सरकार जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उधर, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मांग की है कि मिड डे मील से बच्चों की मौत के मामले पर नीतीश कुमार को साफ-साफ बोलना होगा, मंत्री या सचिव से काम नहीं चलेगा.

 
 
Don't Miss