चेहरे को नकाब से नहीं ढकेंगी लड़कियां

बिहार की पंचायत का फरमान, मोबाइल और चेहरे पर नकाब पर रोक

खाप पंचायत के तर्ज पर अब बिहार के वैशाली जिला में भी पंचायती फरमान जारी होने लगा है. वैशाली जिले के शम्भुपुर कुंआरी पंचायत में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जहाँ पंचायत में यह निर्णय लिया गया है की स्कूल में पढ़ने वाले लड़कियाँ और लड़के मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. इतना ही नहीं लड़कियों को तो मोबाइल के साथ पहनावे और चेहरे पर नकाब बांधने पर भी रोक लगाई गई है. ऐसा फरमान बिहार में पहली बार देखने और सुनने को मिलेगा. क्योंकि पंचायत द्वारा फरमान जारी करने के लिए अब तक खाप पंचायत को ही जाना जाता है. अब खाप पंचायत का नजारा इस पंचायत में देखने को मिल रहा है. जहाँ पंचायत के सरपंच ने इस पंचायत के लोगों के बीच स्कूल में लड़कियों और लड़कों को मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फरमान जरी किया है. इतना ही नहीं बिना स्कूल ड्रेस के विद्यालय में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरपंच के इस फरमान को उपस्थित लोगों ने समर्थन किया. पंचायत के आखरी वक्त पर पहुंचे इस पंचायत के मुखिया जी ने सरपंच के इस फरमान को स्कूल तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि मुखिया जी की माने तो लड़कियों द्वारा मोबाइल का प्रयोग पर प्रतिबंध पूरे पंचायत में होगा.

 
 
Don't Miss