- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- Pics: मुर्दों पर भी लग रहा सट्टा...

इस तरह के सट्टे में जीत हार का फैसला तुरंत होता है और लेनदेन भी स्पॉट पर ही किया जाता है. लेनदेन खुलेआम होता है और जनता सोचती है की लाश के वास्ते लकड़ी खरीदने का लेनदेन हो रहा है जिसका फायदा सटोरिये उठाते हैं और यही वजह है कि अब तक इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा पाया है. जबकि इस धंधे में वाराणसी के बड़े व्यवसाई और रईस अपना पैसा लगा रहे हैं. बनारस के पुराने जानकार एडवोकेट राजेंद्र त्रिवेदी और वरिष्ट पत्रकार अमिताभ भट्टाचार्य भी मानते हैं कि जिस तरह से ये घिनौना खेल मोक्ष की जगह पर हो रहा है और पुलिस प्रशासन बिलकुल लचर है यह बहुत ही चिंता का विषय है.
Don't Miss