- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- Pics: मुर्दों पर भी लग रहा सट्टा...

एक सट्टेबाज ने बताया की वो गंगा पार गांव से आता है और अलग-अलग जगहों से आये हुए लोगों के साथ सट्टा लगाता हैं. सट्टे का एक प्रारूप है कि शवदाह के लिए एक घंटे में कितने शव आते हैं. इसमें 5000 से 25000 रुपये तक सट्टे में लगते हैं. अगर पहला घंटा एक सट्टेबाज का होता है तो दूसरा घंटा दूसरे किसी सट्टेबाज का. जैसे पहले ने एक घंटे में 5 शव आने की बात कही और दूसरे ने 5 के ऊपर.
Don't Miss