'बाल ठाकरे का चबूतरा हटाए शिवसेना'

शिवाजी पार्क से बाल ठाकरे का चबूतरा हटाए शिवसेना, भेजा नोटिस

बीएमसी ने शिवसेना को चेतावनी दी है कि वह शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे की अंत्‍येष्टि के वक्‍त तैयार किया गया अस्‍थायी ढांचा हटा ले. बीएमसी ने पार्टी को इस बारे में नोटिस भेजा है. बीएमसी ने विशेष अधिकार का इस्‍तेमाल करते हुए शिवाजी पार्क में अंत्‍येष्टि की इजाजत दी थी, लेकिन पार्टी अब पार्क पर कब्‍जा जमाने में जुट गई है. वह वहीं बाल ठाकरे का स्‍मारक बनाना चाहती है और इसके लिए कानून तोड़ने तक का ऐलान कर चुकी है. अब यह देखने वाली बात है कि बीएमसी के नोटिस पर शिवसेना का क्‍या रुख होगा? माना जा रहा है कि बातचीत से रास्‍ता नहीं निकलने के बाद शिवसेना को यह नोटिस भेजा गया है. शनिवार को मुख्य सचिव जयंत कुमार बांठिया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में शिवाजी पार्क में बने अस्थाई चबूतरे को हटाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया था. सूत्रों के मुताबिक फैसला किया गया था कि इस संबंध में पहले उद्धव ठाकरे से बातचीत की जाएगी. यदि बात नहीं बनी तो चबूतरा हटाने के लिए सख्‍ती करने पर विचार किया जाएगा.

 
 
Don't Miss