नवजात कछुओं को देख खुश हैं वन्यजीव प्रेमी

Pics: ओड़िशा के समुद्र तट की छटा बढ़ा रहे नवजात ओलिव रिडले कछुए

ओड़िशा का गहिरमठ समुद्र तट इन दिनों नवजात ओलिव रिडले समुद्री कछुओं से अटा पड़ा है जिससे इस समुद्री तट का नजारा देखते ही बनता है. इन नवजात कछुओं की बड़ी तादाद से दुनिया भर के वन्यजीव संरक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. वन्यजीव प्रेमी गहिरमठ समुद्र तट पर बड़ी संख्या में अंडों से निकलकर समुद्री जीवन की हिस्सा बन रहे इन नवजात कछुओं को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं. मार्च में केंद्रपाड़ा जिले के इस समुद्र तट पर नासी-1 नेस्टिंग ग्राउंड पर करीब 4.26 लाख कछुओं ने अंडे दिए थे. वन अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यहां मादा कछुओं के बिना उनके नवजात बच्चे दिखायी दे रहे हैं. पूरा नासी-1 द्वीप नवजात कछुओं से भरा दिखायी दे रहा है. भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी इस अनुपम प्राकृतिक दृश्य के गवाह बने हैं. पर्यटकों और शोधकर्ताओं के इस इलाके में आने पर मनाही हैं क्योंकि यह निर्जन द्वीप व्हीलर द्वीप रक्षा परीक्षण रेंज केंद्र के पास स्थित है जो एक वर्जित क्षेत्र है.

 
 
Don't Miss