- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- नीलाम नहीं होगी मोदी की ‘कुर्सी’

कुर्सी को खरीदने का किस्सा एक भाजपा नेता ने चुटकी लेते हुए शुरू किया था, उसने हल्केपन में टेंट संचालक से जिक्र कर दिया था कि उसके पास कुर्सी नहीं है और वह इस कुर्सी को खरीदना चाहता है. बस फिर क्या था. इस बात ने इतना कर्वट लिया कि नेताओें में इसे खरीदने के लिए होड़ मच गई. विधायकों, सांसद और कार्यकर्ताओं से शुरू हुई सवा लाख रुपए की बोली अब ढाई लाख रुपए तक पहुंच गई. मैनपुरी के एक भाजपा नेता ने उस कुर्सी को ढाई लाख रुपए में खरीदने की बोली लगा दी.
Don't Miss