केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा

Photos: केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए नदी का रूख बदलने का सुझाव

केदारनाथ मंदिर को भविष्य में किसी तरह की प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए एएसआई मंदाकिनी नदी का रूख बदलने का सुझाव दे रहा है. जून में आई विनाशकारी बाढ के बाद मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंपा गया है हालांकि मौसम इसमें लगातार बाधा बना हुआ है. संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमार कटोच ने कहा कि जीर्णोद्धार के साथ ही भविष्य में मंदिर को किसी भी प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित रखने के भी उपाय किये जायेंगे. कटोच ने कहा कि हमारी रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ में नदी की तलहटी ऊंची हो गयी है और ग्रामीण इलाके नीचे हो गये हैं. इसलिए हम मंदाकिनी का रूख बदलने का सुझाव दे रहे हैं ताकि भविष्य में मंदिर को किसी प्राकृतिक आपदा की दशा में कोई नुकसान न हो या फिर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) या वन विभाग सलाह देगा कि कैसे इसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.

 
 
Don't Miss