आसाराम ने सूखे में खेली होली

आसाराम ने सूखे में खेली होली, लोगों ने किया विरोध

अपने विवादित बयानों के कारण बदनाम आसाराम ने भयंकर सूखे की चपेट में घिरे महाराष्ट्र में होली के नाम पर लाखों लीटर पानी बहाया. होली आने में अभी 10 दिन बाकी हैं लेकिन नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में आसाराम बापू ने अपने हजारों भक्तों पर रंगीन पानी की बौछार की. एक तरफ महाराष्ट्र में जहां सूखा है, लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ऐसे में हजारों लीटर पानी होली के नाम पर बहाया गया. जिसका विरोध नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने किया. समिति के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे हाथ में लेकर आसाराम बापू के द्वारा होली के नाम पर इस तरह बहाय जा रहे पानी का विरोध किया. रंगोत्सव में संत आसाराम बापू ने अपने संदेश में कहा होली का त्यौहार मानव जाति के लिए भारत के ऋषियों का अमूल्य उपहार है. प्राकृतिक रंगों की महत्ता बताते हुए बापू ने कहा कि होली ऋषि मुनियों की अनुपम भेंट है.

 
 
Don't Miss