- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- PICS:धरनों की सरकार का एक माह पूरा!

केजरीवाल का दूसरा वायदा था कि स्वराज कानून लाया जाएगा, इस दिशा में भी सरकार प्रयास करती दिखाई दे रही है. घोषणापत्र में तीसरा वायदा दिल्ली को पूर्ण राज्य के लिए संघर्ष का था. हालांकि सरकार ने इस दिशा में कोई पहल तो नहीं की अलबत्ता सोमनाथ भारती मुद्दे पर दिए गए धरने को भी केजरीवाल समर्थक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए संघर्ष का हिस्सा बताते हैं.
Don't Miss