यहां बारिश ने ली 21 की जान

 आंध्र प्रदेश में बारिश से तबाही, अब तक 21 लोगों ने गंवाई जान

बारिश का प्रकोप शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहने की वजह से आंध्र प्रदेश के कई गांव जलमग्न रहे और सड़क और रेल यातायात बाधित रहा. इस आपदा में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है. कृष्णा नदी में जल स्तर बढ़ जाने के बाद 3.15 लाख क्यूसेक पानी विजयवाड़ा में प्रकासम बैराज से बंगाल की खाड़ी में छोड़ा जा रहा है. नलगोंडा के कत्तांगुर में पेद्दाचेरूवू नदी से बाढ़ का पानी विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बह रहा है जिसकी वजह से वाहनों को सूर्यापेट से भुवनागिरी और खम्माम की ओर मोड़ दिया गया है. सकिंदराबाद-गुंटूर खंड पर बोम्मईपल्ली में रेल की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई और इसकी मरम्मत की जा रही है.

 
 
Don't Miss