बिहार में बाढ़ का कहर

 बिहार में सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर

बिहार में गंगा सहित सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका व्यक्त की गयी है. केंद्रीय जल आयोग द्वारा रविवार को जारी सूचना के अनुसार गंगा भागलपुर में खतरे के निशान से 68 सेमी, गांधीघाट (पटना) में 126, हाथीदह में 110 सेमी, बक्सर में 108 सेमी, दीघाघाट में 42 सेमी, दीघाघाट (पटना) में 38 सेमी, मुंगेर में 38 सेमी, कहलगांव में 116, साहेबगंज में 157 और फरक्का में 180 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

 
 
Don't Miss