पीड़ितों को लेकर हिंडन एयरफोर्स पहुंचा विमान

उत्तराखंड पीड़ितों को लेकर हिंडन एयरफोर्स पहुंचा विमान

सभी पीड़ित यात्री हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के रहने वाले हैं. सभी ने जो आपबीती बयान की वह बड़ी हृदय विदारक है. सभी को पुलिस-प्रशासन की मदद से सिटी बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया. इससे पहले, उन्हें जलपान भी कराया गया. समाचार लिखे जाने तक सेना का ‘हरक्यूलिज’ विमान धरासू से यहां लाया गया था. पूरे दिन में दो बार विमान उत्तराखंड के और चक्कर लगाएगा. तबाही के मंजर की गवाह बनी राजेश परमार और उनके पति सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि गंगोत्री जाने के बाद जैसे ही तूफान आया, रास्ते ध्वस्त हो गए. जैसे-तैसे वे भूखे-प्यासे भटके. सेना ने उनकी मदद की और वे सुरक्षित बचकर आ गए. वहां के हालात बहुत खराब हैं.

 
 
Don't Miss