आरूषि-हेमराज हत्या पर सोमवार को फैसला

सोमवार को होगा फैसला, आरूषि-हेमराज को किसने मारा?

अगस्त 2009 में उच्चतम न्यायालय ने मीडिया पर सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी. तलवार दम्पति ने सीबीआई पर आरोप लगाया था जांच को मोड़ने और कथित रूप से कई चीजों को लीक करके उनकी छवि को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी जांच इस आधार पर की थी कि हेमराज ने आरूषि की हत्या की और घटनास्थल से फरार हो गया. अगले दिन 16 मई 2008 को हेमराज का शव फ्लैट की छत पर मिलने के बाद संदेह की सूई राजेश पर आ गई जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस के उस सनसनीखेज आरोप ने मीडिया का ध्यान आकृष्ट किया कि हत्यारा और कोई नहीं किशोरी का पिता है जिसने आरूषि और हेमराज को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद क्रोध में कदम उठाया.

 
 
Don't Miss