तलवार दंपति को झटका

Pics: आरुषि-हेमराज हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की तलवार दंपति की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राजेश और नूपुर तलवार की याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया. आरुषि-हेमराज हत्या मामले में 14 गवाहों को तलब करने की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ठुकराए जाने के बाद मामले में आरोपी तलवार दंपति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी ठुकरा दिया है. तलवार दंपति जिन गवाहों को उनके बयान दर्ज करने के लिए बुलाना चाहता था उनमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) और उस समय सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शामिल हैं. उन्होंने हाईकोर्ट के 21 मई के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि अभियोजन पर बिना जरूरत वाले गवाहों को बुलाने के लिए दबाव डालने की कोई वजह नहीं है. हाईकोर्ट का मानना था कि निचली अदालत को यह फैसला करने का अधिकार है कि किन गवाहों को बुलाया जाए और उनके बयान दर्ज किए जाएं.

 
 
Don't Miss