आरुषि हत्याकांड:तलवार दंपति पहुंचा SC

Pics: गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिये तलवार दंपति पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

दोहरे हत्याकांड में आरोपी तलवार दंपति ने विशेष अदालत में लंबित इस मुकदमे में 14 गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिये बुलाने के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. डॉ राजेश तलवार और उनकी पत्नी डॉ नूपुर तलवार ने सीबीआई की विशेष अदालत के 6 मई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. विशेष अदालत ने एडीजी (कानून व्यवस्था) सहित 14 अन्य गवाहों के साथ ही सीबीआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक अरुण कुमार को बयान दर्ज कराने के लिये बुलाने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया था. निचली अदालत ने बचाव पक्ष के इस अनुरोध को ठुकराते हुये तलवार दंपति को अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था. इस हत्याकांड में तलवार दंपति ही मुख्य आरोपी हैं. अभियोजन के अंतिम गवाह के रूप में सीबीआई के जांच अधिकारी एजीएल कौल का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है.

 
 
Don't Miss