भाजपा से जुड़ना चाहती है आप

भाजपा के साथ जुड़ना चाहती है आप :बाबा रामदेव

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कुछ दूसरी पार्टियां गुजरात के मुख्यमंत्री को अगला प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं, ‘लेकिन वह उनका जितना विरोध करेंगे, वह उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे.’ रामदेव ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं और कुछ मुद्दों पर ही मोदी और उनकी पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों का कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है और वो मोदी को एक मौका देना चाहते हैं.यहां पर भाजपा उम्मीदवार किरण खेर का समर्थन करने आए रामदेव ने कहा कि देशभर में ‘मोदी लहर’ चल रही है और कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मुश्किल से 50 सीटें मिलेंगी जबकि ‘राजग 300 का आंकड़ा छुएगा.’

 
 
Don't Miss