दिल्ली में BJP दफ्तर पर 'आप' का हल्लाबोल

केजरीवाल को रोकने पर दिल्ली-लखनऊ में BJP दफ्तर पर

‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य वैभव माहेरी ने बताया कि गुजरात में केजरीवाल की कार पर हमला और फिर उनकी गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा राज्य मुख्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान भाजपा दफ्तर से बड़ी संख्या में लाठी-डंडों से लैस ‘गुंडों’ ने आप कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान ‘आप’ के एक कार्यकर्ता मोहित को काफी चोटें आयी हैं. इसके अलावा चार-पांच अन्य कार्यकर्ता भी चोटिल हुए हैं.

 
 
Don't Miss