PICS:बिन्नी अनशन पर, खोलेंगे ‘आप’ की पोल

PICS:‘आप’ से निष्कासित बिन्नी करेंगे अनशन, गिनाएंगे सरकार की खामियां

आम आदमी पार्टी के कुछ नेता बिन्नी के निष्कासन की कार्रवाई कर अपना एक विधायक कम करने के पक्ष में नहीं थे. पार्टी में यही राय थी कि बिन्नी को निलंबित किया जाये ताकि विधानसभा में जरूरत पड़ने पर व्हिप जारी कर उसे समर्थन के लिए मजबूर किया जा सके. बिन्नी की ओर से लगातार हमले जारी रहने के चलते अंतत: आम आदमी पार्टी अनुशासन समिति ने रविवार देर रात बिन्नी को पार्टी से निष्कासित कर दिया. अनुशासन समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण समिति के सदस्यों ने बिन्नी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

 
 
Don't Miss