खत्म हुआ केजरीवाल का उपवास

केजरीवाल से तोड़ा उपवास, आंदोलन रहेगा जारी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार शनिवार को उपवास तोड़ दिया है लेकिन बिजली के बेलगाम बिल के खिलाफ़ उनका आंदोलन जारी रहेगा. शुक्रवार केजरीवाल ने कहा कि अब उनकी पार्टी का आंदोलन अगले चरण में प्रवेश करेगा. इसके तरहत आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमेंगे और कटे हुए बिजली कनेक्शनों को जोड़ेंगे. केजरीवाल के मुताबि 6 अप्रैल 1930 को गांधी जी ने नमक कानून तोड़ा था. इसी के तहत उनकी पार्टी के कार्यकर्ता उसी दिन से आंदोलन के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे. आपको बता दें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सुंदरनगरी इलाके में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च से बिजली और पानी के बढ़े बिलों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे हुए हैं. उन्होंने बिजली और पानी के बढ़े बिल का भुगतान न करने की अपील की है और लोगों का आह्वान किया है कि वे बढ़े हुए बिलों की खिलाफत करें. अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2012 में अन्ना हजारे से अलग होकर आम आदमी पार्टी का गठन किया. इसके लिए उन्होंने लोगों से सोशल साइट और एसएमएस के जरिए राय ली.

 
 
Don't Miss