BMC इमारत हादसे में 29 की मौत

 मुंबई बीएमसी इमारत हादसे में 29 की मौत

मुंबई के मजगांव इलाके में शुक्रवार को पांच मंजिला बीएमसी की रिहायशी इमारत ढहने से 29 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गये. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं. निगम अधिकारियों ने बताया, ‘‘मरने वालों की संख्या बढकर 29 पहुंच गई है’’ उन्होंने कहा कि मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. मरने वालों में से चार लोगों की पहचान लखोजी देवजी चावड़ा (60), जमुना चावड़ा (30), अनिल चावड़ा (19) और संतोष (44) के तौर पर हुई है. घायलों को सरकारी जेजे अस्पताल और नैयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 30 साल पुरानी इस इमारत में करीब 21 परिवार रह रहे थे. इमारत को 'सी-2' श्रेणी में रखा गया था, जिसका मतलब तुरंत इसकी मरम्मत की जरूरत थी. इसमें रहने वाले सभी परिवार बीएमसी के किराएदार थे. गौरतलब है कि उपनगर हार्बर रेलवे लाइन पर डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के निकट मजगांव इलाके में बाबू गेनू बाजार के निकट ब्रह्मदेव खोट मार्ग पर स्थित इमारत में यह हादसा हुआ.

 
 
Don't Miss