- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- जदयू-भाजपा अलगाव 2013 की सबसे बड़ी घटना

वर्ष 2013 की 16 जुलाई को सारण जिले के मशरख प्रखंड के धरमसाती गंडामन गांव के एक प्राथमिक स्कूल में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत और स्कूल की रसोईया सहित 24 अन्य बच्चों के बीमार पडने पर भाजपा सहित विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उसकी कार्यशाली पर प्रश्नचिन्ह लगाने में कोई चूक नहीं की. गुजरे साल में नीतीश सरकार को बिहार में स्कूली चापाकलों में पानी को दूषित किए जाने की घटनाओं का भी सामना करना पड़ा.
Don't Miss