बिहार में बाढ़ से अबतक 160 की मौत

बिहार में बाढ़ से अबतक 160 की मौत, 54 लाख आबादी प्रभावित

बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि 15 जून से अबतक बिहार में बाढ़ से 160 लोगों की मौत हो गई है जिनके आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 20 जिलों की 54 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं और इन जिलों में से विशेषकर 12 जिलों पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, भागलपुर, कटिहार, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, मुंगेर और लखीसराय जो कि गंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हैं, में लोगों को शरण देने के लिए कोसी आपदा के सदृश्य कुल 85 शिविरों लगाए गए हैं. राय ने कहा कि राहत मापदंड के अनुसार बाढ़ पीड़ितों को प्रति परिवार एक-एक क्वींटल खाद्यान्न वितरित किए जा रहे हैं और इन 20 जिलों में अबतक दो लाख आठ हजार 796 क्वींटल खाद्यान्न का वितरण किया गया है.

 
 
Don't Miss