UP LS Polls 2024: अमेठी में स्मृति ईरानी का राहुल-रॉबर्ट पर तंज़, कहा- साले साहेब के बाद अब कांग्रेस के लोग जीजाजी मांग रहे हैं

Last Updated 24 Apr 2024 03:53:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर जोरदार निशाना साधा है।


उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग राहुल गांधी यानी की मांग कर रहे थे, लेकिन अब ये लोग जीजाजी की मांग कर रहे हैं। अमेठी की जनता को एक बात समझ लेनी चाहिए कि अगर जीजाजी यहां आते हैं, तो आप लोगों को अपने कागज छुपाने होंगे। जीजाजी की नजर जगदीशपुर पर है।

स्मृति ईरानी ने कहा, “...एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है। जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है। अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है।"

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अमेठी में जीजा हो या साला, हर वोटर मोदी का मतवाला है और अमेठी की जनता को स्वीकारना होगा कि अगर आज मोदी जी ना होते, तो जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर तक नहीं होता।

बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाला है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अमेठी से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

इस बीच, बुधवार को अमेठी में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो गया। पोस्टर में कहा गया है कि अमेठी की जनता रॉबर्ट वाड्रा को पुकार रही है। अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा यह पोस्टर कांग्रेस कार्यालय में चस्पाया गया है, लेकिन यह लगाया किसने, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 

आईएएनएस
अमेठी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment